एजेंसी/ नई दिल्ली: ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच रहे संजय बांगर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुख्य कोच चुन लिया है. वही इंडियन टीम की फ़ील्डिंग कोच की कमान अभय शर्मा के हाथो में दी गई है.
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री का करार खत्म होने के बाद से ही BCCI फ़िलहाल नए कोच की तलाश कर रहा है और 10 जून तक इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन की बात कही है. लेकिन 11 जून से शुरू हो रहे ज़िम्बाब्वे दौरे को देखते हुए संजय बांगर को टीम का कोच बना दिया गया है.
वही भारतीय टीम कि कप्तानी कि कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है. बता दे कि 11 से 22 जून के बीच भारत को ज़िम्बाब्वे में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं जिसके लिए बांगर को हेड कोच बनाया गया है. इस बात कि जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी.