New Delhi: बॉलीवुड कलाकार फिल्म की शूटिंग में बिजी रहने की वजह से अक्सर अपनी फैमिली को समय नहीं दे पाते हैं। और फिर जैसे ही फिल्म की शूटिंग पूरी होती है या फिल्म रिलीज हो जाती है। ये एक्टर अपने फैमिली के साथ छुट्टियां इंजॉय करते हैं। कुछ ऐसा ही कर रहे हैं बॉलीवुड के बाबा संजू बाबा यानि की संजय दत्त।फिल्म भूमि की शूटिंग पूरी करने के बाद संजय दत्त अपनी फैमिली के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। उनकी पत्नी मान्यत दत्त आएदिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने पति संजय दत्त के साथ मस्ती की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।फोटो में मान्यता स्विमसूट में नजर आ रही हैं। शुरुआत में संजय दत्त उनके साथ नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने भी फैमिली को ज्वाइन कर लिया। बता दें कि संजय दत्त और मान्यता की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है।संजय दत्त जहां 57 साल के हो चुके हैं तो वहीं मान्यता की उम्र महज 37 साल की है। संजय दत्त ने फरवरी, 2008 में मान्यता से शादी की। इससे पहले जूनियर आर्टिस्ट नादिया दुर्रानी के साथ उनका अफेयर था।