सँयुक्त अरब की ग्रैंड मस्जिद में 30, 000 से अधिक अपना रोजा रोजेदार खोलते हैं…

सँयुक्त अरब अमीरात की शेख ज़ायद ग्रैंड मस्जिद में पूरे साल लाखों लोग देश विदेश से मस्जिद को देखने पहुँचते हैं,क्योंकि ये मस्जिद अपनी खूबसूरती को लेकर दुनियाभर में मशहूर है, और काफी बड़ी है. इन दिनों रमजान का माह चल रहा है तो यहां की बात और भी खास होती है. संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी स्थित शेख जायेद ग्रेंड मस्जिद दुनिया की खुबसूरत मस्जिदों में से एक है,दुनियाभर से सेलिब्रिटी यहां पहुँचते रहते है. लेकिन रमजान में नज़ारा ही कुछ और होता है. 

रमज़ान उल मुबारक के मुक़द्दस महीने में यहां इफ्तार का नज़ारा रूहानी रहता है और अरबों की मेहमाननवाज़ी की झलक को दर्शाता है. यहां सभी एक साथ बैठकर अपनी रोजा इफ्तारी करते हैं. शेख ज़ायद मस्जिद में इफ्तार के लिये तोप से गोला दागा जाता है जिसके बाद रोज़ेदार इफ्तार करते हैं,मस्जिद के बाहर के हिस्से में रमज़ान के मौके पर टैंट भी लगाये जाते हैं और इसके अलावा भी लम्बे लम्बे दस्तरख्वान लगते हैं जहां बैठकर रोजा खोला जाता है. इस मस्जिद में हर रमज़ान में हर दिन तकरीबन 25000 से 30, 000  रोजादार इफ्तार करते हैं. 2004 में शुरू हुई यह मस्जिद हर साल ऐसे ही इंतजामों के लिए जानी जाती है. वहीं रमज़ान के महिने में सैकड़ों स्टाफ़ खुद इफ़्तार बनाकर रोजेदारों इफ्तार कराते हैं. इफ्तार के लिए सामानों का जो आकड़ा पेश किया जा रहा है, उसे सुनकर आप चौंक जायेंगे. चिकेन से लेकर लगभग सभी सामने कवींटल में बताए जा रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com