दुनियाभर में ना जाने कितने ही लोग हैं जो टोटके करने में माहिर होते हैं. ऐसे में अबीर के टोटके भी किए जाते हैं और अबीर अभ्रक का गुलाबी और सफेद चूर्ण होता है जो पूजा के अलावा होली पर लगाया जाता है.

ऐसे में इसके कई उपाय शास्त्रों में नहीं बल्कि गांवों में मिलते हैं जैसे बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के गांवों में अबीर को पवित्र कार्यों में प्राथमिकता दे देते हैं और उससे टोटके भी किए जाते हैं. आइए आज बताते हैं सफेद अबीर से किए जाने वाले कुछ टोटके.
1. कहा जाता है सफेद अबीर 11 सोमवार को भगवान शिव के गण नंदी को चुपचाप चढ़ाने से कोई भी रूका काम आसानी से पूरा हो जाता है.
2 . कहते हैं चांदी की डिबिया में श्वेत अबीर लगाकर किसी भी पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रखने से घर में मंगल कार्य जल्दी हो जाते हैं.
3. कहा जाता है अगर घर में कोई लगातार बीमार हैं तो मां काली के चरणों में शुक्रवार के दिन श्वेत अबीर चढ़ाने से आरोग्य का वरदान मिल जाता है.
4. कहते हैं सफेद अबीर और पान का बीड़ा हनुमान मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार के दिन रखकर आने से रोजगार के रास्ते खुल जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal