श्री हरिमंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी

श्री हरिमंदिर साहिब को धमकी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। श्री हरमंदिर साहिब को आने जाने वाले सभी रास्तों पर पहरा और भी ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। गलियारा, परिक्रमा और आसपास सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।

अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को धमकी भरा ईमेल लिखकर आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी है। एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

सुरक्षा को लेकर एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने टास्क फोर्स की सहायता से अंदरूनी सुरक्षा बढ़ा दी है। श्री हरिमंदिर साहिब, उनकी परिक्रमा, लंगर भवन और सराय में जांच की जा रही है। सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मचारी परिसर में तैनात कर दिए गए हैं। श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि ईमेल करने वाला व्यक्ति काैन है और किस जगह से यह ईमेल भेजी गई है। इससे पहले भी कई बार अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और श्री दुर्ग्याणा मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com