श्री देवी की मौत का सच्च आया सामने, इतने दिनों से छुपा था ये… बड़ा राज

दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी को आज भी लोग खूब याद करते हैं. आपको याद हो उनकी मौत बाथटब में डूबकर हुई थी और इस मौत के बाद कई बार सवाल उठाए गये थे. ऐसे में अब एक बार फिर से मौत के रहस्य से एक और पर्दा उठ चुका है. जी दरअसल हाल ही में श्रीदेवी के नाम पर उनकी एक जीवनी ‘श्रीदेवी : द एटर्नल गॉडेस’ लिखने वाले लेखक सत्यार्थ नायक ने खुलासा किया है कि, ”श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर में अक्सर बेहोश हो जाने की बीमारी थी. इस पर उन्होंने श्रीदेवी के करीबी कई लोगों के वक्तव्य भी शामिल किए.”

जी हाँ, हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार के साथ हुई बातचीत में नायक ने बताया कि, ‘मैं पंकज पाराशर (जिन्होंने फिल्म चालबाज में श्रीदेवी को निर्देशित किया था) और नागार्जुन से मिला. उन दोनों ने ही मुझे इस बारे में बताया कि उन्हें रक्तचाप की समस्या थी. जब वह इन दोनों के साथ काम कर रही थीं तब वह कई बार बाथरूम में बेहोश हो गई थी. फिर मैंने इस मामले में श्रीदेवीजी की भतीजी माहेश्वरी से मुलाकात की. उन्होंने भी मुझसे यही कहा कि उन्होंने श्रीजी को बाथरूम के फर्श पर गिरा हुआ पाया था और उनके चेहरे से खून बह रहा था. बोनी सर ने भी मुझे बताया कि एक दिन ऐसे ही चलते हुए श्री जी अचानक से गिर गईं. जैसा कि मैंने कहा, वह निम्न रक्तचाप से जूझ रही थी.’

आपको यह भी बता दें कि इससे पहले केरल के एक DGP ने कहा था कि, ‘श्रीदेवी की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी.’ आपको याद हो श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को देश को अलविदा कहा था और उन्हें दुबई में उनके होटल के कमरे के बाथटब में उनके पति बोनी कपूर ने बेहोशी की हालत में पाया था. उस समय आए मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया था कि मौत ‘दुर्घटनावश डूबने’ के कारण हुई है लेकिन कई लोग इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com