यूपी के मथुरा में तब हड़कंप मच गया जब एक विदेशी महिला ने बिल्डिंग से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। इस घटना के सामने आने के उपरांत महिला को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया ना जा सका। जंहा इस बात का पता चला है कि यूपी के मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में रूस की एक युवती ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर खुदकशी कर ली। इस महिला का नाम तान्या हेमोलोसकिया कहा जा रहा है। मृतक महिला की उम्र अभी सिर्फ 40 साल ही थी।

रूसी महिला ने मरने से पहले क्या कहा?: मिली जानलृ के अनुसार मृतक रूसी महिला की एक दोस्त ने कहा कि तान्या कई दिनों से भगवान कृष्ण से मिलने की बात बोल रही थी। फिलहाल उत्तरप्रदेश पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है और डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद लोग आत्महत्या का कारण अंधविश्वास को मान रहे हैं। वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं कोई और बात तो नहीं है। जंहा यह भी कहा जा रहा है भगवान कृष्ण से मिलने की बात बताकर असल वजह छुपाने की कोशिश की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal