चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की लासानी कुर्बानी को समर्पित निःशुल्क बस सेवा का भव्य शुभारंभ अमृतसर के हलका उत्तरी से किया गया। इस सेवा की शुरुआत सेवादार अक्षय शर्मा की ओर से की गई, जिन्होंने श्री अमृतसर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा 20 से 27 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन संगत को शहीदी सभा के दर्शन करवाए जाएंगे।
पहले ही दिन इस पहल को भारी समर्थन मिला और 45 बसों के माध्यम से 2000 से अधिक श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना हुए। संगत की भारी भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि गुरु साहिबानों की शहादत आज भी लोगों के हृदय में जीवित है और धर्म मानवता को सत्य व बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
अक्षय शर्मा ने कहा कि चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। इस सेवा का उद्देश्य युवा पीढ़ी को इतिहास से जोड़ना और उन्हें नशे व भटकाव से दूर रखकर गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है।
यात्रा को शिक्षाप्रद बनाने के लिए बसों में चार साहिबजादों पर आधारित फिल्म दिखाई जा रही है तथा इतिहासकारों द्वारा शहादत की गाथा सुनाई जा रही है। संगत की सुविधा हेतु मेडिकल, एम्बुलेंस, खान-पान और अनुशासनपूर्ण संचालन की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू, पप्पू महाजन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व सेवादार उपस्थित रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal