New Delhi: फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड की रिलीज के बाद से श्रद्धा कपूर अपनी छुट्टियों को काफी इंजॉय कर रही हैं। पहले पिता शक्ति कपूर के साथ समुद्र के किनारे मस्ती की और अब अपनी सहेली के साथ इटली घूम रही हैं।इटली की कुछ तस्वीरें श्रद्धा ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। श्रद्धा की पिछली फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया।इसके बाद वो हसीना पारकर नाम की फिल्म की शूटिंग में बिजी रहेंगी। खबर तो ये भी है कि श्रद्धा फरहान अख्तर के साथ भी एक फिल्म में काम करने जा रही हैं।गौरतलब है कि इन दिनों श्रद्धा का नाम फरहान अख्तर से जुड़ रहा है।