साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर नागा चैतन्य पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक, शोभिता धुलिपाला से अफेयर और अब दोबारा शादी, 2021 से नागा चैतन्य की पर्सनल लाइफ हेडलाइंस में छाई हुई है।
नागा चैतन्य एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के तीन साल बाद दोबारा शादी करने जा रहे हैं। वह काफी समय से द नाइट मैनेजर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को डेट कर रहे थे। दोनों ने इसी साल अगस्त में शोभिता से सगाई की है। अब उन्होंने शादी से पहले सामंथा से जुड़ी एक याद को मिटा दी है।
सगाई तक नहीं डिलीट की थी सामंथा की फोटो
दरअसल, तलाक के बाद नागा चैतन्य ने सामंथा से जुड़े सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे, सिवाय तीन पोस्ट्स को छोड़कर। एक उनका तलाक अनाउंसमेंट स्टेटमेंट था, एक फिल्म से जुड़ा पोस्टर था और एक कार रेसिंग के दौरान एक्स कपल की फोटो थी। शोभिता से सगाई के बाद सामंथा के साथ कार वाली फोटो चैतन्य के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद थी।
शादी से पहले चैतन्य ने हटाई फोटो
जब चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई हुई तो लोगों ने सामंथा की वो फोटो देख उन्हें जमकर ट्रोल किया था और एक्स वाइफ के खातिर उस फोटो को डिलीट करने के लिए कहा था। अब शोभिता से शादी की रस्में शुरू होने के बाद चैतन्य ने आखिरकार सामंथा के साथ वह तस्वीर डिलीट कर दी है। डिलीट की गई फोटो में सामंथा और चैतन्य एक स्पोर्ट कार से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने लिखा था, “थ्रोबैक, मिसेज और गर्लफ्रेंड।”
4 साल में टूट गई थी शादी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 7 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में धूमधाम से गोवा में शादी रचाई थी। दोनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल थे, लेकिन 2021 में उन्होंने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट करके फैंस को शॉक कर दिया था। सामंथ से अलग होने के बाद से चैतन्य का नाम शोभिता से जोड़ा जा रहा था। अगस्त के पहले हफ्ते में दोनों ने सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal