पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक फिर से विवादों में फंस गए हैं। दरअसल शोएब शुक्रवार को आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फैंस से बात कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनसे सवाल कर दिया कि उनके मुताबिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज कौन है? इस दौरान शोएब ने ऐसा जवाब दिया कि लोग भड़क उठे।
शोएब ने कहा कि, ‘भारतीय टीम में उनके लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। इसलिए नहीं कि वो मुस्लिम हैं। मैंने उनकी गेंदबाजी देखी है, उनके साथ भी खेला है। मैंने तभी उनका नाम लिया है।’ इसके बाद फैंस उनपर काफी भड़क गए और कुछ ने शोएब पर धार्मिक भावनाएं भड़काने तक का आरोप लगा दिया। हालांकि अपने इस बयान के पीछे शोएब की ऐसी मंशा बिल्कुल नहीं थी लेकिन वह इस बात के शिकार हो गए। बता दें कि 1 जून से 18 जून के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस दौरान 4 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। ये इस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला होगा।
बता दें कि यूं तो पाकिस्तान कभी इस खिताब को जीत नहीं सका है लेकिन इस टीम के कप्तान को विश्वास है कि अबकी बार पाकिस्तान भारत को जरूर शिकस्त देगा। वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि, ‘हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है, हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं। हमने हाल में वेस्टइंडीज में एक बहुत ही अच्छी सीरीज खेली है, जिसमें खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। हमें इस टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाने की उम्मीद है और हम इसे जीतना चाहते हैं। यह हमारे लिए काफी अच्छा समय है और हमने एजबेस्टन के अभ्यास सत्र में काफी अभ्यास किया है और अब हम इस टूर्नामेंट में उतरने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हैं।’