शेयर बाजार में रौनक बरकरार , नए रिकॉर्ड पर निफ्टी …

देश के शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा मजबूत हुआ. वहीं निफ्टी 90 अंक तक मजबूत हुआ. करीब 10.15  बजे सेंसेक्‍स 39 हजार 220 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 11 हजार 780 के स्‍तर पर आ गया. निफ्टी का यह नया रिकॉर्ड है. बता दें कि सोमवार को सेंसेक्‍स 139 अंक मजबूत होकर 38 हजार 905 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 47 अंक की बढ़त के साथ 11 हजार 690 अंक के स्‍तर पर रहा.

 

 

 

ICICI बैंक के शेयर में 3 फीसदी की तेजी

जिन शेयरों में तेजी रही उनमें आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, एशियन पेंट, एलएंडटी, इंडस्‍इंड बैंक, वेदांता, हीरोमोटो कॉर्प, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, एक्‍सिस बैंक, टीसीएस और बजाज फाइनेंस हैं.
   आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए जबकि कोल इंडिया और एशियन पेंट के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा टाटा स्‍टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और इन्‍फोसिस के शेयर लाल निशान पर रहे. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई. 
रुपये का हाल

मंगलवार के कारोबार में रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 69.49 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. इससे पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर सोमवार को 69.42 रुपये पर बंद हुआ. वहीं शुक्रवार को रुपया 25 पैसे टूटकर 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

डॉलर में गिरावट

ब्रेक्जिट वार्ता को लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट के बयान के बाद ब्रिटिश पाउंड में आई मजबूती के बीच अमेरिकी डॉलर में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. न्यूयॉर्क ट्रेडिग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1295 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1304 डॉलर रहा. वहीं ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3077 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3097 डॉलर रहा. ऑस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7172 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7174 डॉलर रहा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com