शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 14,500 के नीचे आया

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला। सुबह 09:19 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 96.73 अंक गिरकर 49,528.03 के स्तर पर और निफ्टी 14.20 अंक टूटकर 14,576.15 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

करीब डेढ़ बजे दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 540.67 अंक गिरकर 49,084.09 और निफ्टी 156.15 अंक टूटकर 14,434.20 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

दिन के डेढ़ बजे सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन Sensex 50,000 अंक के पार चला गया। लेकिन बाद में गिरावट के साथ बंद हुआ। Sensex 167.36 अंक की गिरावट के साथ 49,624.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 54.35 अंक की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

दिन के डेढ़ बजे निफ्टी के शेयर

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, रिलायंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एक्सिस बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर खुले। 

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 223.17 अंक की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 63 अंक की तेजी के साथ 14,707.70 के स्तर पर खुला था। कल Sensex पर ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा चार फीसद की गिरावट दर्ज की गई।  जबकि, बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.72 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा बजाज ऑटो के शेयर में 2.71 फीसद की तेजी देखने को मिली। 

रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। गुरुवार को रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ करीब पांच माह के उच्च्तम स्तर 72.99 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.96 पर ऊंचा खुला और दिन के कारोबार के दौरान 72.93 के उच्च स्तर को छू गया। कल वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 प्रतिशत घटकर 55.59 डालर प्रति बैरल पर था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com