आज गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। वहीं, शुरुआती कारोबार में भी 100 से अधिक अंकों की बढ़त देखने को मिली। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.51 अंकों की बढ़त के साथ 36,808.01 पर खुला। खबर लिखने तक यह अधिकतम 36,903.81 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 43.7 अंकों की बढ़त के साथ 10,899.20 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 10,915.70 अंकों तक गया।
आज 9 बजकर 33 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.62 अंकों की बढ़त के साथ 36,731.12 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 33 मिनट पर 10.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,865.80 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और 2 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बने हुए थे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी HCL Technologies Limited, HERO MOTOCO, INFRATEL, TATA MOTORS और Bharti Airtel Limited कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA STEEL, TITAN, IndusInd Bank Limited, AXIS BANK, और CIPLA कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज गुरुवार को भी भारतीय रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.80 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.89 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 2.96 फीसद की तेजी के साथ 52.60 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 2.79 फीसद की तेजी के साथ 57.78 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।