बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की दौरान तमाम तरह के किरदार निभाए हैं। लेकिन अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय जैसे किरदार और लुक में नज़र आने वाले हैं वैसे उन्हें पहले कभी किसी ने पर्दे पर नहीं देखा होगा। ख़ुद अक्षय का ये कहना है कि ‘लक्ष्मी बम’ का रोल उनके करियर के सबसे मुश्किल रोल्स में से एक है। ख़ास तौर पर घंटों साड़ी पहनना और उसे संभलना अक्षय के लिए मानो एक चुनौती रही है। उन्होंने ख़ुद बताया है कि शुरुआत में तो उनकी साड़ी अक्सर खुल जाती थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्हें संभालना आ गया।

मनीष पॉल के साथ बातचीत में अक्षय ने बताया, ‘अगर एक शब्द में कहूं तो साड़ी दुनिया का सबसे ग्रेसफुल पहनावा है। साड़ी पहनना मेरे लिए एक अलग तरह का एक्सपीरियंस रहा है। शूटिंग के शुरुआती दिनों में तो मेरी साड़ी अपने आप खुल जाती थी। मैं साड़ी पहनकर ठीक से चल भी नहीं पाता था। साड़ी पहनकर लड़ना, डांस करना सब भूल जाता था। लेकिन शुक्र हे मेरे कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स का, जो हर बार आकर मेरी साड़ी की प्लेट्स ठीक करते थे और पल्लू सही करते थे। ये केरेक्टर मेरे लिए मानसिक रूप से भी काफी चेलेंजिंग था, लेकिन मेरे डायरेक्टर ने बहुत अच्छे से मैनेज किया। वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते थे’।
आपको बता दें कि अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ अगले महीने की 9 तारीख यानी 9 नवंबर को डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। कियारा और अक्षय इससे पहले ‘गुड न्यूज़’ में भी साथ काम कर चुके हैं। ‘लक्ष्मी बम’ को पहले थिएटर्स में रिलीज़ किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते थिएटर काफी समय तक बंद रहे और इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला लिया गया। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal