24वां दिल्ली पुस्तक मेला शनिवार से प्रगति मैदान में शुरू हो गया। दो सितंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार प्रवेश नि:शुल्क है। मेले का शुभारंभ केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री (उच्च शिक्षा) सत्यपाल सिंह ने किया। पुस्तक मेले के साथ ही स्टेशनरी मेला, आफिस ऑटोमेशन मेला और कारपोरेट उपहार मेले का भी अवलोकन किया जा सकेगा।
बता दें कि पहली बार मेले में प्रवेश नि:शुल्क होगा। थीम स्वरूप मेले में सर्व शिक्षा अभियान पर फोकस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नए भारत की परिकल्पना को प्रदर्शित किया जाएगा।
मेले का आयोजन भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (आइटीपीओ) और भारतीय प्रकाशक संघ (एफआइपी) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पुस्तक मेले के साथ ही स्टेशनरी मेला, ऑफिस ऑटोमेशन मेला और कॉरपोरेट उपहार मेला भी आयोजित किया जा रहा है। मेले में 120 से अधिक स्टॉल रहेंगे। पुस्तक मेले में बाल साहित्य, क्लासिक और अन्य श्रेणियों के अलावा कथाओं एवं गैर कथाओं, अकादमिक पुस्तकों की एक विस्तृत श्रृंखला के अलावा डिजिटल पुस्तकें भी प्रदर्शित होंगी। मेले में साहित्य अकादमी, हिंदू, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, संस्कृत अकादमी सहित प्रकाशन विभाग के स्टाल भी रहेंगे।