टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बिग बॉस 12 में सभी को अपने गुस्से से क्लीन बोल्ड कर दिया है. पहले उनका सोमी खान से झगड़ा हुआ. अब उनके निशाने पर आए हैं कॉमनर शिवाशीष मिश्रा. एक टास्क के दौरान श्रीसंत का पारा इतना चढ़ा गया कि उन्होंने शिवाशीष को गाली दे डाली.
गुरुवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में श्रीसंत-शिवाशीष के बीच लड़ाई दिखाई जाएगी. जारी प्रोमो के मुताबिक, घर में एक टास्क चल रहा है. तभी अचानक राजा बने अनूप जलोटा पर हमला होता है. फिर शिवाशीष आरोप लगाते हैं कि श्रीसंत ने उन्हें गाली दी.
जब एक फीमेल कंटेस्टेंट श्रीसंत से पूछती हैं कि कुछ गाली-गलौज हुई है क्या? इस पर श्रीसंत बिना हिचके कहते हैं कि ”हां मैंने दी है.” क्रिकेटर के इस रवैये से शिवाशीष काफी नाराज हैं. वे कहते हैं- “ये सेलेब्रिटी होगा तो अपने घर पर.” वहीं श्रीसंत कहते हैं कि “उसके एक लगा दूंगा.”
अब घर की ये लड़ाई क्या मोड़ लेती है, ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. अपने गुस्से के लिए मशहूर श्रीसंत का घर में एग्रेसिव अवतार देखने को मिल रहा है. वे दो कंटेस्टेंट से भिड़ चुके हैं. बावजूद इसके घर में श्रीसंत के फेवर में काफी वोट्स हैं. सभी उन्हें पसंद कर रहे हैं. तभी तो कल हुए नॉमिनेशन में जोड़ियों ने श्रीसंत को सुरक्षित किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal