शिवसेना के चप्पलबाज सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया से राहत मिल गई है। एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद गायकवाड़ पर लगाए गए बैन को एयर इंडिया ने शुक्रवार को हटा लिया है।
एयर इंडिया ने यह बैन तब हटाया जब नागर विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया को बैन हटाने के लिए चिट्ठी लिखी।
एयर इंडिया ने कहा है कि गायकवाड़ ने 6 अप्रैल को नागरिक उड्डयन मंत्री को एक पत्र लिखा था,जिसमें उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए खेद व्यक्त किया है।
वहीं, एयर इंडिया के अनुसार गायकवाड़ ने अच्छे व्यवहार का वादा किया है। साथ ही एयर इंडिया ने कहा,’भविष्य में अनियंत्रित यात्रियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए डीजीसीए द्वारा सीएआर (सिविल एविऐशन रिक्वायरमेंट) में संशोधन किया जा रहा है।’