देशभर में आज पोलियों की खुराक पिलाई जा रही ही। इस क्रम में मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्लस पोलियो कार्यक्रम को राज्य में लॉन्च किया। इस दौरान वह पांच साल से कम उम्र के बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाते हुए नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य 1 करोड़ और 11 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम (Pulse Polio Vaccination) 31 जनवरी यानी आज से से शुरू होगा। कोरोना वैक्सीन के चलते इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था।
इस अभियान के तहत पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। इसे आम तौर पर ‘पल्स पोलियो टीकाकरण’ (PPE) कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है।
बताते चले कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (NID) की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी, लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान को ध्यान में रखते हुए इसकी तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।