उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब मंत्रिमंडल में पहला फेरबदल होने जा रहा है. 19 मार्च को सरकार की पहली सालगिरह के बाद यह अहम बदलाव होगा.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के यूपी दौरे के बाद योगी का पहला कैबिनेट विस्तार होगा. इस विस्तार में कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.
सूत्रों की माने तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को भी योगी सरकार में कैबिनेट में शामिल किया जा सकता हैं. इस फेरबदल में कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
राज्य में बीजेपी सरकार की पहली सालगिरह शानदार नहीं रही थी, सालगिरह के दिन ही उनके एक मंत्री ओपी राजभर ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया. उसके बाद अन्य सहयोगी दलों ने भी राज्य सरकार के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की.
दूसरी ओर, पिछले दिनों यूपी के 2 हाईप्रोफाइल सीटों (गोरखपुर और फूलपुर) पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ है और राज्य की कमान संभालने से पहले वह यहीं से सांसद रहे.