शाह की रैली में बीजेपी कार्यकर्ता ने लगाए ‘गोली मारो…..’ के नारे और फिर…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक रैली को संबोधित किया. लेकिन रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं ने ‘गोली मारो…..’ के नारे भी लगाए.

इससे पहले, वाम दलों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के कोलकाता पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था. उन्होंने गृह मंत्री का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए.

मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया.

मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com