शाहरुख़ खान की पत्नी नच बलिये 9 को होस्ट करेंगी

टीवी के बहुत ही फेमस शो डांस शो ‘नच-बलिए’ में मनीश पॉल के साथ सह-मेजबान के तौर पर शो से जुडऩे के बाद मॉडल व अभिनेत्री वालूशा डिसूजा बहुत खुश है और उनका कहना है कि अभिनेता के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. इस बारे में वालूशा ने कहा, ”इस नए सफर को शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं शो के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मुझे आशा है कि दर्शक खुले दिल से मेरा स्वागत करेंगे और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगी. इसके साथ ही मनीष पॉल जैसे प्रतिभावान शख्स के साथ काम करना वास्तव में मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इस मौके को पाकर कृतज्ञ हूं.”

आप सभी को बता दें कि वालूशा एक सफल मॉडल हैं और इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. आप सभी को बता दें कि ‘नच बलिए 9’ का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है और इस शो को इन दिनों जमकर पसंद किया जा रहा है.

बात करें वालूशा की तो हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा है On set #NachBaliye9 wearing @shantanunikhil drape saree @starplus @banijayasia #sktv styled by @anjalisinghshekhawat_ jewelry by @minerali_storeMake-up by @meghnabutanihairandmakeup.#realitytv #celebrity #dance #show #host #July #2019 इसमें वह नच बलिये के सेट पर दिखाई दे रहीं हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com