कटरीना कैफ दबंग टूर से लौट चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में दो बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं। एक है शाहरुख़ खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ और दूसरी आमिर खान की ‘ठग्स अॉफ हिंदोस्तां’। खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर हाल ही में कटरीना ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वे इन दोनों फिल्मों के बारे में जानकारी साझा कर रही हैं।
शुरुआत करते हैं आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स अॉफ हिंदोस्तां’ से। इसको लेकर कटरीना ने जो ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है उसमें वे बता रही हैं कि, धूम थ्री का अनुभव बेहतरीन था। और इसके बाद ‘ठग्स अॉफ हिंदोस्तां’ को लेकर काफी उत्साहित हूं। हमारी कोशिश है कि एक उदाहरण पेश किया जाए। ‘धूम 3’ में आमिर खान और कटरीना कैफ को साथ बिग स्क्रीन पर देखा गया था। अब एक बार फिर एेसा होने जा रहा है। इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म के जरिए ही अमिताभ और आमिर पहली बार बिग स्क्रीन पर एक साथ नज़र आने वाले हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal