वास्तु के मुताबिक़ इस दिन कुछ ख़ास कामों को करना वर्जित माना है। अगर इन कामों को करते हैं तो इससे आपके परिवार के लोगों को कई समस्या हो सकती है, यही नहीं बल्कि इन कामों को करने से पति की उम्र भी कम होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि गुरुवार के दिन क्या काम करना चाहिए और क्या नहीं।
इन बातों का रखें ध्यान:
# शास्त्रानुसार जो महिलाएं गुरुवार के दिन बाल धोती हैं या हेयर कट करवाती हैं उनका बृहस्पति कमजोर होता है जिससे पति और संतान की उन्नति में बाधा होती हैं।
# इस दिन पुरूषों को दाढ़ी बनाने से रोका जाता है क्योंकि गुरुवार को नाखून काटने और शेविंग करने से गुरु ग्रह कमजोर होता है जिससे व्यक्ति कभी भी सफल नहीं हो पाता है।
# इस दिन घर से कबाड़ भी बाहर नहीं निकालना चाहिए, वास्तु के मुताबकि गुरुवार के दिन घर का पोछा लगाने से बच्चों की शिक्षा, धर्म आदि के शुभ प्रभाव का क्षय होता है।
# इस दिन कभी कपडे भी नहीं धोना चाहिए, इस दिन जो लोग कपडे धोते हैं उनका आर्थिक समस्याएं पीछा नहीं छोड़तीं और कोशिश करें कि इस दिन धन लेन देन के कार्य सूर्यास्त के बाद करें।