अक्सर सभी लोग सेक्स के बाद बहुत आराम महसूस करते हैं, उनका स्ट्रेस कम हो जाता है। वह हर दिन इसे करने की इच्छा रखते हैं और किसी दिन पुरूष ऐसा नहीं करते तो पार्टनर आश्चर्य में पड़ जाती है। वहीं पाटर्नर रोमांस करने की कोशिश करती ही तो पुरूष सेक्स नहीं करते है। इससे यह ज्ञात होता है कि उनके सेक्स करने की डिजायर खत्म हो गई है लेकिन बॉडी में ऐसे एक्यूप्रेशर पॉइंट होते है जिससे आप अपने पार्टनर की इच्छा बढ़ा सकते है।
ये होते है एक्यूप्रेशर पॉइंट:
स्टोमक प्वाइंट: पेट में नाभी की जगह पर उंगललियों के पोर से 4-5 मिनिट तक प्रेशर डाले। इसके बाद नाभी से थोड़ा सा नीचे जाएं, थोड़ी देर वहां पर प्रेशर बना कर रखें। इससे सेक्स डिजायर बढ़ती है।
किडनी प्वाइंट: किडनी एंकल बोन से जुड़ी होती है। अपने एंकल पर उंगलियों से प्रेशर डालें। इससे धीरे-धीरे आपके शरीर में लिबिडो हार्मोन बढ़ता है जिससे शरीर में कामेच्छा बढ़ती हैं।