जर्मनी में शारीरिक दूरी के नियमों के पालन में हुई लापरवाही के बाद कोरोना वायरस ने देश में दोबारा से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जर्मनी सरकार ने चिंता जताई है कि देश में कोरोना का प्रसार पुन: हो सकता है।
सरकार ने आंशका प्रगट की है कि यह महामारी एक बार फरि नियंत्रण से बाहर हो सकती है। बता दें कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल पर 16 संघीय राज्यों के नेताओं का दबाव था कि र्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कठोर उपायों में ढील प्रदान किया जाए। इसके चलते व्यावसायिक प्रतिष्ठान और स्कूलों खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
रोग नियंत्रण के लिए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने एक दैनिक बुलेटिन में कहा है कि बीमार व्यक्ति दर बढ़ रही है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है।
सोशल डेमोक्रेट विधिवेत्ता और महामारी विज्ञान के प्रोफेसर कार्ल लुटेरबैक ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अपने गृह शहर कोलोन में शनिवार को बड़ी भीड़ देखकर कोरोना वायरस की फिर से तेजी से फैलने की आशंका जाहिर की है।
इसके साथ ही जर्मनी में यह मांग उठने लगी है कि कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए एक इमरजेंसी ब्रेक की जरूरत है, जिससे दोबारा से प्रतिबंधों को लागू किया जा सके। लुटेरबाक ने एक ट्वीट में कहा प्रतिबंधों से मुक्ति की योजना सुनियोजित नहीं थी, जिसके कारण कोरोना के प्रसार की संभावना प्रबल है।