अगर आप शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा स्पाइसी और टेस्टी खाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कोकोनट मैकरुन की रेसिपी लेकर आए हैं. यह खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं और आप उन्हें आसानी से घर पर बना सकते हैं. इन्हें बनाने के लिए ज्यादा तेल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिसके कारण यह आपकी सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं तो आइए जानते हैं कोकोनट मैंकरून बनाने की रेसिपी. सामग्री
अंडे (सफेद भाग)- 4,चीनी- 110 ग्राम,नारियल (कद्दूकस किया हुआ)- 290 ग्राम
विधि
1- कोकोनट मैकरुन बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में चारों को फ़ोड़ कर उन का सफेद भाग निकाल ले, अब इन्हें अच्छे से फेंट ले अब इसमें 110 ग्राम चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं और फिर इसमें 290 ग्राम नारियल डालकर मिक्स करें.
2- अब इस मिश्रण को स्कूप से बेकिंग ट्रे पर डालकर अच्छे से फैला दें और फिर से ओवन में 15 से 20 मिनट तक बेक करें.
3- जब ये बेक हो जाये तो इसे ओवन से निकालकर ठंडा होने के लिए रख दीजिए.
4- लीजिये आपकी कोकोनट मैकरुन बनकर तैयार है. अब इसे गर्मा-गर्म चाय के साथ सर्व करें.