शादी के 17 दिन बाद युवती के बच्चे के जन्म देने से गैंगरेप का खुलासा हुआ। उसने तहरीर देकर पिता, भाई, चचेरे भाई और प्रधान आदि पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। एसपी के आदेश पर मामले में पिता, भाई समेत दस लोगों पर दुष्कर्म, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लखनऊ के थाना बंथरा के गांव की युवती ने एसपी को शिकायती पत्र दिया कि अप्रैल 2019 में उसकी शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई है। शादी से पहले उसके पिता व भाई ने जान से मारने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण किया था। उसके बाद चचेरे भाई व प्रधान आदि कई लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। कुकृत्य छिपाने के लिए परिजनों ने आनन-फानन में उसका विवाह कर दिया। शादी के 17 दिन बाद उसने ससुराल में एक बच्चे को जन्म दिया।
इस पर ससुरालीजनों ने उसके पिता व भाई को बुलाकर शिकायत की तो उन्होंने ससुरालीजनों को अबोध बच्चे की हत्या करने की सलाह दे दी मगर युवती ने पुलिस में शिकायत कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal