Bhopal: MP की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने शादी के तीन महीने बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी।शहीद के घर पहुंचे योगी, प्रशासन ने पहले से मंगा रखे थे सोफा-कूलर
अपना जुर्म छिपाने पति पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन आखिरकार उसकी करतूत सामने आई ही गई। अहाता कल्ला शाह की रहने वाली 25 वर्षीय अमरीन खान का जहांगीराबाद के इमरान खान से तीन माह पहले ही निकाह हुआ था। शादी के बाद दोनों हनीमून पर गए थे।
बीते एक महीने से इमरान ससुराल में रहने लगा था। शादी के बाद से इमरान ने अमरीन को परेशान करना शुरू कर दिया था। वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था।
मंगलवार को इमरान के परिजन ईद मिलने के लिए घर आए थे। सभी ने खाना खाया। रात को सभी के जाने के बाद सोने चले गए थे।
वायरल विडियो: पश्चिमी बंगाल में चल रही है मुश्लिमो की ये दादा गिरी, हो रही हिन्दुओ की दुर्दशा….
तड़के फाजि़र की नमाज के समय इमरान बेडरूम से बाहर आया और चीखने- चिल्लाने लगा। सबको बताया कि अमरीन को कुछ हो गया है।
उसके गले पर नाखून के निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
शार्ट पीएम रिपोर्ट में मौत गला घुटने से होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
अमरीन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि इमरान को नई एक्टिवा भी दिलाई थी। रमजान में उसको 25 हजार रुपए भी दिए थे। अमरीन से मारपीट करता था इसलिए उसे अपने साथ ही रखा था। सीएसपी भारतेंदु शर्मा का कहना कि हत्या का मामला दर्ज कर पति इमरान को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।