शादी के बाद भी कई रस्मे और परम्पराएं होती है जिन्हे पूरा करना बहुत जरुरी होता है। हिंदू परंपरा में बुधवार के दिन प्रथम पूज्नीय गणेश जी को माना जाता है, जो विघ्नहर्ता और मंगलकारक है। घर में किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणपति जी को निमत्रंण दिया जाता है। इसके बावजूद बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल नहीं भेजा जाता, जिसके पीछे कई कारण हैं।

क्यों माना जाता है अशुभ:
ज्योतिष शास्त्र की मानें ताे बुधवार के दिन बेटियों को विदा करना अशुभ माना गया है। दरअसल, बुध चंद्र को शत्रु मानता है पर चंद्र बुध को नहीं। चंद्र यात्रा का कारक होता है और बुध आय या बिजनेस का कारक होता है। इसलिए बुधवार के दिन किसी भी तरह की यात्रा करने पर नुकसान हाे सकता है।
किसी भी कन्या या बेटी का अपमान न करेंं। इस दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण नहीं देना चाहिए। पुरूषों को भी बुधवार काे ससुराल नहीं जाना चाहिए। बुधवार काे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि न बनाएं। इस दिन किसी किन्नर का मजाक उड़ाना भी नुकसानदायक हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal