शादीशुदा लोग बेडरूम में रखे इन बातो का ध्यान, वरना पड़ जायेंगे लेने के देने

ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम आपको  कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। आशा है कि आपको ये उपाय पसंद आएंगे और आप इनका प्रयोग कर अपने जीवन और भी बेहतर बना सकेंगे। बताते चले अगर आप भी चाहते है आपका शादीशुदा जीवन खुशियों से हमेशा भरा रहे तो बेडरूम में इन बातो का जरुर रखना होगा ध्यान…

बताते चले  बहुत से लोग विवाह न होने की दशा में वास्तु उपाय करते हैं, वैसे ही विवाह के बाद भी वास्तु के उपाय किए जाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवविवाहित दंपति कमरे में कुछ चीजों का ध्यान रखने से वैवाहिक जीवन में कभी कोई समस्या नहीं होती। आइए जानते हैं कमरे में इन वास्तु टिप्स आप भी शुरू होने वाले वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं….

एक ही गद्दे का करें प्रयोग
वास्तुशास्त्र के अनुसार, बेडरूम में केवल एक गद्दे का प्रयोग करना चाहिए। बेड पर दो गद्दे का प्रयोग दामपत्य जीवन में दूरियां लाता है। नए जोड़ों को नए गद्दे का प्रयोग करना चाहिए।

इस दिशा में सोएं पति-पत्नी
नए जोड़े अपने कमरे में बेड उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। साथ ही आपसी तालमेल और प्रेम के लिए पत्नी को पति के बायीं ओर सोना चाहिए। बेड के नीचे और कमरे में टूटे-फूटे सामान हों तो उसे बाहर निकाल दें।

इस तरह की रोशनी ना करें कमरे में
आप अपने बेडरूम में हल्के रंग जैसे लाइट-ब्लू, लाइट ग्रीन या फिर रोज पिंक रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाली तस्वीर लगा सकते हैं। लाल रंग के बल्व कमरे में ना लगाएं। यह उग्र रंग माना जाता है जो संबंध को कटु बना सकता है।

इस तरह ना हो बेड
पति-पत्नी जिस बेड का इस्तेमाल करने वाले हों, ध्यान रहे वो बेड किसी मेटल या फिर धातु का ना बना हो। आप लकड़ी के बेड का ही इस्तेमाल करें। इससे आपके बीच तनाव नहीं आएगा। साथ ही कमरे को व्यवस्थित रखें और गैर जरूरी चीजों को कमरे में जगह ना दें।

हीरे की चीजें ना करें इस्तेमाल
नवविवाहितों को शादी से कम से कम एक साल तक और कोशिश करें कि जब तक एक संतान ना हो जाए हीरा धारण ना करें और हीरे की चीजों का प्रयोग कम करें। ज्योतिषशास्त्र के अनुसास यह संबंध को बिगाड़ने का काम करता है। इससे संतान प्राप्ति में भी दिक्कत आती है।

बेडरूम में ना रखें यह चीज
बेडरूम में आप किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक आइटम ना रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। साथ ही आप किसी भी प्रकार को पौधा और पानी वाली वस्तुएं ना रखें, जैसे मछली घर और पानी का प्याला आदि।

इस तरफ हो आईना
वास्तु विज्ञान के अनुसार, जिस कमरे में पति-पत्नी रहने वाले हों, वहां बेड के सामने आईना नही रखना चाहिए। अगर कोई दूसरा जुगाड़ नहीं बना पा रहे हैं तो रात में आईने को ढंककर रख दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com