गुजरात के इडर जिले में एक युवक का सिर कटा हुआ शव मिला है। युवक की पहचान हिरेन मालवीय (27) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि, हिरेन एक शादीशुदा महिला से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ दी थी। हिरेन 14 फरवरी से लापता था, जिसका शव मंगलवार को जंगल से बरामद किया गया है।
इडर पुलिस थाने के प्रभारी बीजे चावड़ा ने बताया कि, हिरेन वेलेंटाइन डे के दिन से ही गायब था। परिजनों के अनुसार, हिरेन पास ही रहने वाली शादीशुदा मीना (39) पति बाबाजी ठाकोर से प्रेम करता था। मीना के साथ रहने के लिए हिरेन ने सीआरपीएफ की नौकरी भी छोड़ दी थी। 14 फरवरी को ही वह अपनी प्रेमिका से शादी करने के इरादे से घर से निकला था, लेकिन प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया। इससे नाराज हिरेन ने प्रेमिका पर फायरिंग की थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि घटना वाले दिन, हिरेन की प्रेमिका अपने मायके में थी। जबकि, उसका पति अपने घर पर था। संदेह के आधार पर पुलिस ने मीना और उसके पति बाबाजी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि हत्या करने में चार से पांच लोगों की मदद ली गयी है। फिलहाल शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी गई है।