दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जम्मू में शहीद हुए थाना कलां निवासी बीएसएफ के जवान नरेंद्र सिंह के सोनीपत स्थित घर पहुंचे। यहां पर केजरीवाल के शहीद के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को मदद के तौर पर एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है।इससे पहले बृहस्पतिवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद का शव अल सुबह ही कंवाली मोड़ पर पहुंच गया था। वहां से हजारों की संख्या में एकत्रित लोग पैदल मार्च करते हुए हाथों में तिरंगा लेकर शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर थाना कलां गांव पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया और फूलों की बारिश की। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे भी लगाए।
बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आरएन कौशिक नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे। वहीं बीएसएफ के डीआइजी महेंद्रा सिंह देवा, सहायक कमांडेंट नरेंद्र कुमार यादव भी दिल्ली से उनके साथ थे।