नई दिल्ली : नईदिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डाॅक्टर बुद्धा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कार पर कुछ लोगों ने हमला किया और इस कारण उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने ट्विटर पर क्षतिग्रस्त कार के फोटो पोस्ट किए और ट्वीट कर लिखा कि मेरी कार में तोडफोड़ की गई और मध्यरात्रि में मेरे घर पर पथराव किया गया।
सहायक प्रोफेसर डाॅक्टर बुद्धा सिंह का आरोप
ऐसा जेएनयू में सुकमा और कुपवाड़ा के शहीदों की याद में शोक सभा का आयोजन करने की वजह से हुआ। दरअसल वे विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले श्रद्धांजलि समारोह में जा रहे थे जिसमें सुकमा एवं कुपवाड़ा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाना थी।
इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर उनके घर पर पथराव किया गया। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत की। सिंह की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal