शहर में वाहन चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। विभिन्न जगहों से तीन मोटरसाइकिल व एक कार चोरी हो गए हैं। पुलिस ने लाेगों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। जहां से वाहन चुराए गए हैं, वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जार रही है, ताकि चोरी करने वालों का पता लग सके।
थाना सराभा नगर पुलिस ने हकीकत नगर निवासी कमलजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अपने बयान में उसने बताया कि 29 दिसंबर को राजगुरु नगर पार्क के पास पार्क की उसकी मारुति जेन कार चोरी हो गई।
थाना मोती नगर पुलिस ने फोकल प्वाइंट फेस-4 निवासी सोनू कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 31 दिसंबर काे घर के बाहर खड़ा उसका हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया।
थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने जालंधर बाइपास स्थित अमन नगर निवासी सिबाज दुग्गल की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 30 दिसंबर को नेहरू सिधांत केंद्र के बाहर खड़ा उसका बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गया। उसी दिन मॉडल ग्राम इलाके में खड़ा महमूदपुरा निवासी अशोक कुमार का स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी चोरी हो गया।