शहर के नेशनल पीजी कालेज में कल मेधा सम्मान समारोह का किया जा रहा आयोजन, जानिए कितने मेधावियों को मिलेंगे पदक

शहर के नेशनल पीजी कालेज में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीके सिंह होंगे। इस बार मेधा सम्मान समारोह में दिसंबर 2020 और जून 2021 की सेमेस्टर परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले 51 मेधावियों को स्वर्ण पदक और धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बीते 21 से 23 अप्रैल तक हुई ओज-2021 प्रतियोगिता के 41 विजेताओं को भी स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह सुबह 11 जबे से शुरू होगा।

कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पदक की सूची पर 25 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थीं। जिसमें कहा गया था कि यदि किसी छात्र या छात्रा के सूची में शामिल नाम वाले विद्यार्थी से अधिक अंक हों तो वह प्रमाण पत्र के साथ आपत्ति दर्ज करा सकता है। लेकिन कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। इसलिए पदक की सूची फाइनल कर दी गई है।

ये है फाइनल सूची

दिसंबर 2020 के टापर : बीए सेमेस्टर-1 अशी सोमवंशी, सेमेस्टर-3 मोहिनी वर्मा, बीकाम सेमेस्टर-1 महिमा गुप्ता, सेमेस्टर-2 रमेश श्रीवास्तव, बीएससी सेमेस्टर 1- शिवांगी सिंह, सेमेस्टर 3- तनिशा जायसवाल, बीबीए सेमेस्टर 1- वंशिका भसीन, सेमेस्टर 3- शुभ श्री गुप्ता, बीबीए एमएस सेमेस्टर 1- इशिका बख्शी, नव्या रस्तोगी, बीसीए सेमेस्टर 1- निकिता केशवानी, सेमेस्टर 3- तान्या नेभवानी, बीकाम आनर्स सेमेस्टर 1- उन्नति श्रीवास्तव, सेमेस्टर 3- जय कृष्ण महावर, बीवोक बैंकिंग सेमेस्टर 1- यश ग्रोवर, सुमैया सिंह, बीवोक साफ्टवेयर डेवलमेंट सेमेस्टर 1- प्रियांशी यादव, सेमेस्टर 3- शिवानी यादव, एमकाम सेमेस्टर 1- मेखला सिंह, एमए एंथ्रोपोलाजी सेमेस्टर 1- निकिता वर्मा, एमए इंग्लिश सेमेस्टर 1- जान्ह्वी पांडेय, एमए साइकोलाजी सेमेस्टर 1- शुभी सिंह, एमए जाग्रफी सेमेस्टर 1- अर्पित गुप्ता, एमवाक एसडी सेमेस्टर 1- स्वर्णिकेत गुप्ता, एमवोक बैंकिंग स्टाक एंड इंश्योरेंस (बीएसआइ) सेमेस्टर 1- रिया मखेजा।

जून 2021 के टापर : बीए सेमेस्टर 2- आयुषी गुप्ता, सेमेस्टर 4- वैष्णवी सक्सेना, बीकाम सेमेस्टर 2- दिव्यांशू अग्रवाल, सेमेस्टर 4- अमृतराज तिवारी, बीएससी सेमेस्टर 2- शिवांगी सिंह, सेमेस्टर 4- शैलजा बहल, बीबीए सेमेस्टर 2- स्नेहा गुप्ता, सेमेस्टर 4- सुयश गोयल, बीबीए एमएस सेमेस्टर 2- इशिका बख्शी, सेमेस्टर 4- नव्या रस्तोगी, बीसीए सेमेस्टर 2- निकिता केसवानी, शैलू सिंह, सेमेस्टर 4- तान्या नेभवानी, बीकाम आनर्स सेमेस्टर 2- प्रसून सिंह, सेमेस्टर 4- रिया महावर, बीवोक बी सेमेस्टर 2- यश ग्रोवर, सेमेस्टर 4- सौम्या सिंह, बीवोक साफ्टवेयर डेवलपमेंट सेमेस्टर 2- मरियम अहद, सेमेस्टर 4- शिवानी यादव, एमकाम सेमेस्टर 2- मेखला सिंह, एमए एंथ्रोपोलाजी सेमेस्टर 2- निकिता वर्मा, एमए इंग्लिश सेमेस्टर 2 – जाह्न्वी पांडेय, एमए जाग्रफी सेमेस्टर 2- अर्पित गुप्ता, एमए साइकोलाजी सेमेस्टर 2- प्रज्ञा श्रीवास्तव, एमवोक एसडी सेमेस्टर 2- स्वर्णिकेत गुप्ता, एमवोक बैंकिंग स्टाक एंड इंश्योरेंस (बीएसआइ) सेमेस्टर-2 नेहा रस्तोगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com