शहर की बाजीगर बस्ती में मंगलवार सुबह एक मकान की छत गिरने से परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां-बाप समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल मूनक में भर्ती करवाया गया है। 
बाजीगर बस्ती में रहने वाले मुंशी राम अपने परिवार के साथ मकान में सो रहेे थे। करीब तड़के चार बजे अचानक मकान की खस्ताहाल छत गिर गई, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया। छत गिरने की आवाज सुनते ही पड़ोसी जमा हो गए व लोगों ने कडी मशक्कत के बाद मलबे में से परिवार को बाहर निकालने का प्रयास किया।
परिवार को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रिंकू व खुशी नामक दो बच्चों की मौत हो गई। मुंशी राम, पत्नी शीला देवी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मलबे में फंसे लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे ग्रामीण रांझा राम व पंचायत सदस्य काला राम भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल से पटियाला रेफर कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal