New Delhi: कहते हैं स्कूल शिक्षा का मंदिर होता हैं और शिक्षक भगवान का रुप।लेकिन शायद इस मामले को सुनकर आपका भी इस बात से विश्वास बिल्कुल हट जाएगा। नोएडा के एक स्कूल में प्रिंसिपल से तनातनी को लेकर एक महिला शिक्षक ने ऐसी घिनौनी साजिश रची कि अभिभावकों की आंखों में खून उतर आया।
बिग ब्रेकिंग: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब देशभर में होगा….
पुलिस ने इस घटना के बारें में बताया कि ककोड़ इलाके की तीन छात्राएं वहां के एक सरकारी स्कूल में कक्षा सात-आठ में पढ़ती है। स्कूल में शिक्षिका और प्रधानाध्यापक के बीच मतभेद है। कुछ दिन पहले शिक्षिका ने तीन छात्राओं को धमकाकर निर्वस्त्र किया और उनकी वीडियो बना ली। आरोप है कि शिक्षिका ने छात्राओं पर प्रिंसिपल के खिलाफ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाने की झूठी शिकायत करने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर बच्चियों को हत्या और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।
परेशान छात्राओं ने डरते हुए अपने परिवारों को इस बारे में बताया तो सभी गुस्से में आ गए। लोगों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उनकी तहरीर तो ले ली मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अफसरों के हस्तक्षेप पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज हो सका। सीओ ने बताया कि आरोपी शिक्षिका जया शर्मा पर पाक्सो सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है।
आत्मदाह की धमकी पर दौड़े अफसर। एक पीड़ित छात्रा की मां ने कोतवाली सिकंदराबाद में कार्रवाई न होते देख डीएम को फोन किया और पुलिस के सामने आत्मदाह
धमकी दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह, सीओ राघेवन्द्र मिश्रा, एसडीएम शुभी कानन तुरंत मौके पर पहुंच गए और पीडि़त छात्राओं से जानकारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
गांववालों का कहना है कि प्रिंसिपल 18 साल से इलाके में तैनात है और उसकी छवि अच्छी है। शिक्षिका छह माह पहले ही स्कूल में तैनात हुई है। इससे पहले शिक्षिका जहां भी तैनात रही है, उसका स्टाफ से विवाद सामने आया है। वह नोएडा से स्कूल आती है और खुद को एक बड़े अधिकारी के स्टेनो की पत्नी बताते किसी को भी फंसाने की धमकी देती है।
आरोपी शिक्षिका पर रिपोर्ट दर्ज कराकर विभागीय जांच बीएसए को सौंप दी गई है। अभी प्रशासन को कथित वीडियो नहीं मिला है। जांच में आरोप साबित होने पर शिक्षिका के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal