अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका होने वाला पार्टनर रोमांटिक होगा कि नहीं तो आपको बता दें इसके लिए आपको ज्योतिषियों से नहीं बल्कि अपने शरीर के विभिन्न अंगो पर मौजूदा तिल पर एक नजर डालनी हैं। जी हां यह तिल आपके जीवनसाथी के बारे में आपको अहम जानकारी दे सकते हैं।
हथेली पर तिल
जिन लोगों के हथेली पर तिल होता है उनके पार्टनर वफदार होने के साथ बेहद लविंग भी होते हैं। ऐसे लोगों का प्यार अपने पार्टनर के लिए कभी खत्म नहीं होता। जबकि कहा जाता है कि जिन लोगों की बाई हथेली पर तिल होता है उनकी लव लाइफ पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।
गाल पर तिल
जिन लोगों के दाहिने गाल पर तिल होता है उन लोगों के पार्टनर काफी केयररिंग होने के साथ काफी अच्छे दोस्त भी होते हैं। शरीर के इस हिस्से पर तिल उन्हें जिम्मेदार और ख्याल रखने वाला पार्टनर दिलाने में मदद करता है।
होंठ पर तिल
होंठ पर तिल वाले लोगों के पाटर्नर बेहद रोमांटिर होते है। उनकी लव लाइफ हमेशा रोमांस और रोमांच से भरी रहती है।
ठुड्डी पर तिल
चेहरे के इस भाग पर मौजूद तिल बताता है कि आपका पार्टनर अपनी सारी जिम्मेदारी ठीक से निभाएगा। बावजूद इसके आपके पार्टनर की एक चीज है ऐसी भी होगी जो आपको निराश कर सकती है। रोमांस के मामले में उनसे कोई उम्मीद न ही रखें तो अच्छा है। ऐसे तिल वाले लोगों के पार्टनर कम रोमांटिक होते है।