शराब के नशे में खाई 36 जोशीली गोलियां, उसके बाद जो हुआ…

इस बात को सुन कर हैरान हो जाएंगे. जी हाँ किसी व्यक्ति को सेक्स का खुमार कितना चढ़ सकता है. एक 36 साल के युवक ने अपनी सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए वियाग्रा की एक-दो नहीं बल्कि पूरी 36 गोलियां खा ली. ब्रिटेन निवासी डेनियल मेडफोर्थ ने शराब के नशे में वियाग्रा की 36 गोलियां गटक लीं. लेकिन गोलिया खाने के तुरंत बाद उसकी हालत खराब होने लगी और उसे चक्कर आने लगे और हर चीज डबल दिखायी देने लग गई. उसे लगने लगा की उसके शरीर का निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है.

उसकी इस हालत को देखकर उसकी पत्नी एकदम घबरा गई और उसे तुरंत अस्पताल लेकर गई. हालत को बिगड़ती देख कर डॉक्टरों ने उसे तुरंत भर्ती कर लिया. इलाज करने के बढ़ उसकी हालत में सुधार गया है लेकिन उससे अपनी इस गलती के कारण 5 दिन हॉस्पिटल में गुजारना पडे. और डॉक्टरों से बहुत ज्यादा डांट सुनना पड़ी. दो बच्चों के पिता होने के बाद भी डेनियल ने ऐसी हरकत की इससे उसकी पत्नी भी हैरान है. वह कहती हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी नहीं है फिर भी उनके पति ने ऐसी हरकत की इससे वह बहुत हैरान है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com