1. एक शराबी को बड़ी जोर से भूख लगी. उसने एक व्यक्ति से पूछा की नाश्ते की दुकान कहा है.
तब एक व्यक्ति ने कहा की उस गाड़ी के पास में है.
वह उस गाड़ी के पास जाता है और एक होटल से कुछ नाश्ता लेकर खाता है, और दस रूपये देता है.
जब वह एक रुपया वापस मांगता है तो दुकानदार बोला, एक रुपया छुट्टा नहीं है कल ले लेना.
शराबी ने कहा, “मैं कल आ कर ले जाऊगा भूलना नहीं.”
इतना कह कर वह शराबी वह से चला जाता है.
जब दूसरे दिन वह शराबी वापस एक रुपया लेने जाता है,
तो गाड़ी दुकान से आगे पान वाले के यहाँ खड़ी रहती है.
शराबी : मेरा एक रुपया दो.
पान वाला : भीख मांग रहा है?
शराबी : तुम्ही ने तो कहा था की कल आकर ले जाना.
पान वाला : मैंने कब कहा था ?
शराबी : कल में जब नाश्ता कर के गया था और तुम्हारे पास खुल्ले नहीं थे.
पान वाला : तमाचा मारते हुए क्या तुम्हे यह नाश्ते की दुकान दिख रही है.

2. रोहित कपिल से
रोहित : अरे कपिल
कपिल : हा
रोहित : यार भगवान का दिया सब कुछ है ,
दौलत है, शोहरत है, इज्जत है, बैंकबेलेंस है.
कपिल : अब क्या माँ भी चाहिए.
रोहित : यार वो तो दो दो है.
कपिल : सिर्फ एक स्मार्ट फोन नहीं है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
