शरद यादव ने बेबाक बोल : बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट

sharad-yadav_58882d0544312पटना : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पांच राज्यों मेें होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। दरअसल वे पटना में आयोजित एक कार्यक्रम को सेंबोधित कर रहे थे। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक आलोचकों और उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ बोल तेज कर दिए हैं।

शरद यादव ने कहा कि वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर है। शरद यादव ने कहा कि वर्तमान में तो वोट भी बिक जाता है। उनका कहना था कि लोगों को बैलट पेपर को लेकर समझाने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि दक्षिण भारत में सांसद या फिर विधायक बनने हेतु करोड़ों रूपए वहन किए जाते हैं।

शरद यादव ने कहा कि उन्हेें कभी भी वोट को लेकर नोट का व्यवहार करने की आवश्यकता नहीं हुई। मगर अब तो राजनीति में बहुत परेशानी हो गई है। हालात ये हैं कि संसाधन की कमी के कारण चुनाव मेें मुश्किलें आ रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com