शरजील इमाम ने जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर देश विरोधी बातो से नौजवानों को भड़काने का प्रयास किया था: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पुलिस ने खुलासा किया था कि शरजील जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर देश विरोधी बातें कर रहा था. इसने नौजवानों को भड़काने का प्रयास किया और जिसके बाद जामिया हिंसा हुई.

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शरजील इमाम इसके साथ ही अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर देश के टुकड़े करने की बातें कर रहा था. ऐसे कई वीडियो क्राइम ब्रांच को मिले थे.

वीडियो की वॉयस और शरजील का जो वॉयस सैंपल लिया गया था. दोनों वॉयस फॉरेंसिक एग्जामिन में मैच हुई हैं. क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से परमिशन लेने के बाद CFSL लैब में शरजील का वॉयस सैंपल लिया था. शरजील के खिलाफ दिल्ली समेत कई राज्यों में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है.

बता दें, दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा की इस साजिश में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम को भी आरोपी बनाया गया है.

शरजील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है.

शरजील इमाम को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. वह असम जेल में बंद है. पुलिस उसे दिल्ली लाने गई थी लेकिन फिलहाल लौट आई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com