शक्तिशाली तूफ़ान ‘क्यार’ देश के इन हिस्सों से टकराएगा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान भारत के पश्चिमी तट पर बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंचने वाला है। जिसके चलते न्यू मंगलुरु पोर्ट पर करीब 100 मछली पकड़ने की नौकाओं और हजार से ज्यादा लोगों को बचाया गया है और बंदरगाह के सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिया गया है।

इसके कारण कर्नाटक के उडुपी के कुछ इलाकों में आज बारिश भी हुई है। IMD ने कल गोवा, कर्नाटक और दक्षिण कोंकण के तटीय जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना है कि भीषण चक्रवाती तूफान क्यार कल रात 11:30 बजे, महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पश्चिम में पास 200 किमी और मुंबई के 310 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। इसके अगले 5 दिनों के दौरान ओमान के तट की तरफ बढ़ने की संभावना है।

तूफान की वजह से अगले 24 घंटों में ओडिशा, असम और मेघायल में भी भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले IMD ने अगले दो दिनों के लिए गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तट पर रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने इससे एक दिन पहले अपने बुलेटिन में कहा था कि, ‘तूफान के 25 अक्टूबर की शाम तक पूर्व-उत्तर-पूर्व वार्डों तक पहुंचने की आशंका है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com