कानपुर सेंट्रल स्टेशन आउटर स्थित जूही यार्ड में संडे दोपहर शंटिंग रेल इंजन ट्रैक से उतर गया. जिससे दिल्ली-हावड़ा अप व डाउन रूट की कई ट्रेनों यहां-वहां रोक दिया गया. सूचना पाकर रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंची. रेलवे कर्मचारियों ने तीन घंटे मशक्कत के बाद अप व डाउन रूट को क्ि1लयर किया.
दोपहर 2 बजे रूट हुआ क्लियर
जिस समय इंजन बेपटरी हुआ उसी दौरान कानपुर सेंट्रल से तूफान एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी थी. अप व डाउन रूट प्रभावित होने के कारण तूफान एक्सप्रेस को लगभग आधा किमी दूर से वापस बैक कर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर लाया गया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक शंटिंग इंजन जूही यार्ड में 11.25 बजे बेपटरी हुआ था. जिसके आधा घंटे बाद मौके पर रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन व क्रेन पहुंच गई. रेलवे कर्मचारियों ने लगभग 2 बजे रूट को क्लियर कर दिया. जिसके बाद दिल्ली से कानपुर आ रही राप्तीसागर एक्सप्रेस को पास कराया गया. इस दुर्घटना से राप्तीसागर, तूफान एक्सप्रेस, मुम्बई-लखनऊ एसी सुपरफास्ट समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal