व्‍हाइट हाउस और रूस साथ मिलकर आईएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार

trump-putin-pointव्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संयुक्त रूप से हवाई हमले करने के लिए तैयार हैं और इस संबंध में ट्रंप रजामंद हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर के हवाले से बताया, “मुझे लगता है कि हम किसी भी देश के साथ मिलकर आईएस का मुकाबला कर सकते हैं फिर चाहे वह रूस हो या कोई और। इस संबंध हमारे राष्ट्रीय हित समान है।”

ट्रंप प्रशासन का यह रुख पिछली सरकार से एकदम अलग है जिसने सिर्फ सीरिया में हवाई हमले करने के लिए रूस के साथ मिलकर काम किया था।

 व्हाइट हाउस का यह बयान रूस के रक्षा मंत्री के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के दो जेट विमानों ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले संबंधी अभियान में हिस्सा लिया लेकिन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इन दावों को खारिज कर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com