1. पिताजी के समय का फेमस गाना –
“मेरा नाम करेगा रौशन,
जग में मेरा राजदुलारा”
हमारे ज़माने का फेमस गाना –
“पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा”
हमारे बच्चे अब गाते हैं –
“ओ बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है.”

2. फेसबुक और व्हात्सप्प का भूत लोगों
पर इस कदर सवार है कि
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज – बेटी बता कहाँ जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की – धरती से बस मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी.
यमराज बेहोश.
3. पति – तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या
पत्नी – क्यों
पति – थू थू कितनी गन्दी सब्जी बनाई है
पत्नी – चुपचाप खा लो.
मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 389 लोगों
ने लाइक किया
और 107 लोगों ने शेयर किया
और 129 लोगों ने कॉमेंट किया – “वाओ यम्मी”
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता.
4. लड़की रात को 2 बजे तक चैटिंग कर रही थी
एक अनजान लड़के का मेसेज आया
लड़का – आप मेरी फ्रेंड बनेंगी
लड़की – हाँ क्यों नहीं
लड़का – आपका नाम क्या है
लड़की – धारा
लड़का – कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने 1 सेकेण्ड में ब्लॉक कर दिया.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
