व्हाट्सएप जल्द जारी करेगा Mark As Read फीचर, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है। यह फीचर नोटिफिकेशन के लिए लाया जा रहा है। इसे Mark As Read के नाम से पेश किया जाएगा। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन (2.18.214) में है।

WABetaInfo ने जानकारी दी है कि व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के लिए नया Mark As Read फीचर लाया जा रहा है। इसे एप के बीटा वर्जन (2.18.214) देखा गया है। इसके जरिए यूजर्स आने वाले मैसेजेज को बिना नोटिफिकेशन बार से ही मार्क एज रीड कर पाएंगे। अगर यूजर्स मैसेज पढ़ने के लिए बार-बार एप को ओपन नहीं करना चाहते हैं तो यह फीचर उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। आपको बता दें यह नया फीचर रिप्लाई बटन के दायीं तरफ दिया जाएगा।

पहले व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्डेड मैसेज फीचर जारी कर दिया था। इस फीचर के तहत अगर कोई भी मैसेज फॉरवर्ड किया गया होगा तो इसे फॉरवर्डेड टैग कर दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि जब भी आपके पास कोई फॉरवर्ड मैसेज आएगा तो उसके ऊपर Forwarded लिखा आएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर व्हटास्एप के नए वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com