आज की जानलेवा प्रतिस्पर्धात्मक युग में हर कंपनी दुसरों से कुछ और अलग करने की कोशिश करते हैं । व्यवसाय के लिए वास्तु बहुत महत्त्वपूर्ण तो नही लेकिन ऐसा ही एक घटक है जो आपके व्यापार को आपके प्रतिस्पर्धीयों से अलग स्थापित करता है । व्यवसाय के लिए वास्तु टिप्स का पालन करने से आपके क्लायंट्स व ग्राहकों से अधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया के आप साक्षी होंगे, उत्पादों की बेहतर बिक्री, अधिक संगठित कार्यालय और सबसे महत्त्वपूर्ण की पूरी तरह से समर्पित तथा अपने सर्वोत्तम क्षमता के साथ काम करनेवाले कर्मचारी होंगे । मौजूदा कार्यालय में मामूली परिवर्तन आपके व्यापार में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है । इन परिवर्तनों में कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था को बदलने जितना सरल हो सकता है।
कुछ सुझावों का परिपालन करने के लिए नीचे कुछ व्यवसाय के लिए वास्तु टिप्स दिए हैं –
क्या आप अपने व्यापार में नुकसान का सामना कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसे क्यों हो रहा है ? वास्तु के अनुसार, अगर आपके व्यापार में लगातार नुकसान होता है तो घर का उद्योग स्थान 66 प्रतिशत बाधित हो चुका है । उद्योग स्थान आपके घर का वह स्थान है जो व्यावसायिक सफलता निर्धारित करता है । सिर्फ प्रसिध्द वास्तु विशेषज्ञ इस दोष को दूर करने के लिए मदद कर सकते हैं ।
क्या ऐसी कोई विशिष्ट दिशा है जिसका व्यापार करने के लिए सामना करते हैं ? अगर व्यक्ति व्यापार करते समय अपनी पहली अच्छी दिशा का सामना करें तब कारोबार में उसे अच्छे परिणाम मिल सकते हैं ।
इसी प्रकार आपके कार्यालय तथा कार्यस्थल में प्रथम अच्छी दिशा में बैठने से व्यापार में वृध्दि होने में मदद मिल सकती है ।