व्यक्ति ने 2018 में प्रमुख राजनीतिक हस्तियों को विस्फोटक बम भेजे थे, 20 साल की सजा सुनाई अमेरिका ने

अमेरिका में एक व्यक्ति को 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इस व्यक्ति ने 2018 में प्रमुख राजनीतिक हस्तियों को विस्फोटक बम भेजे थे। 

सोमवार को मैनहट्टन की एक संघीय अदालत में जज राकॉफ द्वारा सजा सुनाए जाने से पहले 57 वर्षीय आरोपी व्यक्ति सीज़र साइक ने कहा कि मैंने जो कुछ भी किया मैं उसपर शर्मिंदा हूं। पिछले साल मध्यावधि चुनाव तक अग्रणी हफ्तों के दौरान देशभर में 13 लोगों को पाइप बम भेजने से  राष्ट्रव्यापी डर पैदा कर दिया था। 

इस व्यक्ति के निशाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों में से एक पूर्व राष्ट्रपति बराक आबोमा, पूर्व विदेश मंत्री हैलेरी क्लिंटन थे। इन घटनाओं में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि घर में बने बमों में से कोई भी विस्फोट नहीं हुआ था।

अभियोजकों ने अनुरोध किया था कि स्योक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाए, जबकि उसके वकीलों ने घटना में किसी के भी आघात ना होने का हवाला देते हुए 10 साल की सजा के लिए आग्रह किया।

Sayoc को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसकी वैन को जब्त कर लिया था। जिसमें वह रहता था। उसकी वैन पर ट्रंप के नाम के स्टीकर लगे हुए थे। ट्रंप के आलोचको की तस्वीरें लगी हुई थी जिनपर क्रॉस का निशाना बनाया हुआ था। फिलहाल उसे 65 घटनाओं के लिए दोषी ठहराया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com